Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आने से दिहाड़ी मजदूर की मौत



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:कोतवाली क्षेत्र की मजरुद्दीनपुर ग्रामपंचायत में निर्मित हो रहे  प्रधानमंत्री आवास पर छत डालते समय बीती शुक्रवार की रात उस समय एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई जब घर के सामने से गए हाई वोल्ट विद्युत लाइन की चपेट में आ गया घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई ,घटना को भी लेकर परिवार में कोहराम मच गया भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई ।जबकि भगदड़ में -तीन और लोग भी घायल हो  गए है 
         बता दें कि मजरुद्दीनपुर डेलईपुर निवासी लियाकत पुत्र जमील के प्रधानमंत्री आवास की छत डालने के दौरान सरिया उठाकर ले जा रहा था, सरिया हाई वोल्ट विद्युत तार से छू जाने से विजय कुमार गुप्ता (35) पुत्र राममिलन विद्युत करेण्ट का शिकार हो गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई,सूचना पाकर पहुँचे उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी व  पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा पाण्डेय ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया ग्रामीण हंगामा न करें इस आशंका पहले से कई थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई थी।भागदौड़ के दौरान मिस्त्री मिठू लाल (60) पुत्र भगवत  भी घायल है तथा बुद्धिराम (25) पुत्र राजाराम को भी हल्की-फुल्की चोटें और खरोच लगा है सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल बीकापुर हल्का दरोगा दिवाकर दो ब्रज वाहन के अलावा तारुन इनायतनगर आदि कई थानों की पुलिस के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे