सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में जहाँ आये दिन लूट हत्या जैसी संगीन घटनायें हो रही है वही जनपद पुलिस ने भी अपनी अपराधियो व घटनाओ का जल्द से जल्द खुलासा करने में भी पीछे नही है ताजा खुलासा 48 घण्टे में स्वाट टीम व गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए किया है पुलिस ने लूट की रकम 4 लाख 35 हजार रुपए सहित घटना में प्रयुक्त तमंचा एक बाइक सहित पीड़ित की देवरानी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है एसपी हापुड़ ने जल्द खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है ।
लोग अपने दुखों से नही दूसरे के सुख से ज्यादा दुखी है ये कहावत हापुड के इस खुलासे में सटीक बैठती है । जी हां पुलिस गिरफ्त में खड़ी ये महिला अपने जेठ की तरक्की से जल गई और खुद भी मालामाल बन्ने के लिए डकैती जैसी घिनोनी घटना को अंजाम दे दिया । आपको बतादे की जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली छेत्र के मोहल्ला चौधरियान में दो दिन पूर्व अज्ञात नाकब पोश लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया । स्वाट टीम व गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने 48 घण्टे में आज खुलासा कर दिया । पुलिस मामला अज्ञात में दर्ज किया गया था पुलिस ने जब जांच शुरू की तो चोकाने वाले तथ्य सामने आए जहा एक देवरानी ने अपनी जेठ और जेठानी की तरक्की से जल कर अपने बहनोई के साथ मिल कर लूट जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिलवाया गिरफ्तार होने के बाद भी आरोपी महिला को अपनी इस करतूत पर जरा भी शर्मिंदगी नही है इस घटना को दिखा कर लोगो से हम अपील करते है कि जलन में लोग आपसी रिश्ते नातो का भी ध्यान नही रखते हैं और इस तरह की घटना को अंजाम दे देते है जिसके बाद इंसान न तो अपने परिवार में नजर मिला सकता है और न ही समाज के सामने ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ