सुनील गिरी
हापुड़: पुलिस डाल डाल - बादमश पात - पात । हापुड पुलिस घटना के खुलासे करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही वहीं बादमश भी दिन दहाड़े घटना कर हापुड पुलिस को खुली चुनोती दे रहे है । ताजा मामला थाना हापुड देहात का है जहां हाइवे पर उस समय हड़कम्प मच गया जब एक खड़े ट्रक में ट्रक चालक का गोली लगा शव मिला । गोली चालक के सीने में मारी गई थी । म्रतक के पास मोबाइल व पैसे भी मिले है मोबाईल के आधार पर जनकरी हुई के मृतक हरियाणा के रोहतक का है रहने वाला है पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच में जुट गई है ।
हापुड में हापुड थाना देहात क्षेत्र के हाइवे पर ट्रक ड्राईवर की गोली मारकर हत्या कि सूचना मिलते ही पुलिस ने म्रतक के मोबाईल के आधार पर जनकरी की तो पता चला कि ट्रक ड्राइवर सतीश रूद्रपुर से गाजियाबाद के लिए ट्रक में करोड़ों रूपये की दवाईयां लेकर चला था । जिसके बाद आज उसका गोली लगा शव हाइवे पर ट्रक में ही मिला और उसके पास से उसकी हजारों की नकदी व मोबाईल भी मिला है । कहीं बदमाशों ने दवाई से भरे ट्रक को लूटने में विफल होने के कारन हत्या तो नही की क्या किसी रंजिश के कारण हत्या हुई ऐसे कई पहलु है जिनकी पुलिस जांच के बाद ही सही जनकरी बता पाये गी ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ