अमरजीत सिंह
फैजाबाद : रौनाही थाना क्षेत्र पंडित का पुरवा निवासी किशोरी ने प्रेमी और दोनो घर के परिजनों से धोखा खाने के बाद किशोरी ने आग लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास। गम्भीर हालत मे जली किशोरी को ईलाज के लिए जिलाअस्पताल ले जाया गया ।हालत गम्भीर बनी हुई है ।
बताया जाता है कि गांव के एक स्वजातिय युवक से प्यार हो गया।जिसके कारण एक सप्ताह पहले दोनों घर से फरार होकर लखौरी और हाजीपुर मे पति पत्नी की तरह रह रहे थे ।कन्या पक्ष को पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई । दो दिन पहले किशोर घर गया ।जहां पुलिस के साथ परिजनों ने लडकी की बरामदगी के लिए दबाव बनाया।कल उसे बरामद कर घर लाया ही गया था।कि रात मे मौका मिलते ही किशोरी ने अपने आप को परिजनों एवं समाज के ठेकेदारों के कारण प्रेमी से अलग होने का वियोग न सहन कर ,सकी ।अपने आप को आग के शोलो के हवाले कर दिया।गम्भीर रुप से घायल पीडिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया ।जहां हालत गम्भीर बनी हुई है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ