गोण्डा। गए थे मुराद मांगने पहुच गए अस्पताल, जी हां घटना बड़ी होनी थी लेकिन बाबा के साये ने बचा लिया। यहां वह कहावत चरितार्थ हो गयी जिसमे कहा गया है कि जाको राखे सांइयाँ मार सके न कोय।
हम बात करते है देर सायं काल बाराबंकी के देवा सरीफ से लौट कर आ रहे श्रद्धालुओ की,घर से थोड़ी दूर ही थे कि अचानक भैंस के सामने आ जाने से बोलेरो चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित हो कर कटरा बाजार के शाहपुर गांव अचला पुर स्थित एक छप्पर में घुस गई जिससे बोलेरो में सवार एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष व बच्चे घायल हो गए जिनमे तीन की हालत गंभीर बनी हुई है जिसमे करीब आधे दर्जन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते चले की गोण्डा जिले के थाना खरगूपुर के ग्राम कमडावा के बेहनन पुरवा गांव से लोग एक बोलेरो पर सवार होकर देवा शरीफ जियारत करने बाराबंकी गए थे जियारत कर वापस आते समय यह घटना घटित हो गयी ।घटना के बाद 100 नंबर को डायल कर बुलाया गया जहां चलज विजय यादव,हरगोविंद व सत्यानंद ने बोलेरो में फंसे शकीना,सुबराती,जैनब,शद्दाब,विट् टन,चालक जलील,दिलशाद,खलील,फुलशन,हिना, महिनका,गुलजार,फूलबानो,शाहिद व शकीना को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाल कर
घायलो को सी0एच0सी0 कटरा में भर्ती कराया गया जहाँ हालात गम्भीर होने पर चिकित्सक ने आधे दर्जन लोगों को जिला अस्पताल रिफर किया है । गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बाते की घायलों में 3 कई हालत गंभीर बनी हुई है सुबह तक सुधार नही हुआ तो लखनऊ रिफर कर दिया जाएगा। वही गांव में सूचना मिलते ही कोहराम छह गया है जबकि सूचना पाकर कटरा विधान सभा के विधायक बावन सिंह अस्पताल पहुँच कर घायलो का हालचाल लिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ