वासुदेव यादव
फैजाबाद ( अयोध्या) विधुत ठेकाकर्मी की विद्युत पोल से गिरकर हुई संदिग्ध मौत के चलते स्थानीय लोगों ने बीती रात्रि अयोध्या कोतवाली का घेरावकर धरना-प्रर्दशन किए। पुलिस द्वारा न्यायोचित व संबंधित विभाग के विरूद्ध संख्त कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
ज्ञात हो कि गत दिन नहर प्रखंड क्षेत्र के नयाघाट पुलिस चैकी क्षेत्र के चैधरी चरण सिंह घाट के पास विधुत पोल पर चढ़कर मिथलेश मांझी कार्य कर रहा था कि इसी बीच वह संदिग्धावस्था में नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको स्थानीय लोंगो व ठेकेदार ने इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल ले गए पर डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां पर उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।
इस दौरान ठेकेदार व अन्यकर्मी मृतक के परिजनों को कोई सूचना भी नहीं दिए और शव को लावारिस में दाखिल कर दिया गया। किसी तरह बाद में परिजनों को सूचना मिली तो, वे अस्पताल पहुंच और वास्तविकता का पता लगाएं तो मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद देर रात को आसपास के लोगों ने अयोध्या कोतवाली का घेराव करके धरना-प्रदर्शन घंटों किए। इस दौरान मृतक के पिता जीतन मांझी ने कहा कि ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हमें न्याय प्रदान किया जावें। यहा पर देर रात एसएसआई जेपी सिंह के आश्वासन पर मुकदमा दर्ज करके मृतक के परिजनों को यथोचित मदद व कार्यवाही के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
भावी पार्षद प्रत्याशियों ने भी की इंसाफ की मांग
मृतक परजिनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए अयोध्या नगर निगम के संभावित सभी प्रत्याशियों ने पुलिस व जिला प्रशासन से मांग किया कि मृतक के परिजनों को समय से इंसाफ दिलाया जावें एवं दोषी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही व मृतक परिजनों को अहैतुक आर्थिक मदद भी प्रशासन दिलावें। इस दौरान पहलवान घनश्यामदास, सुल्तान अंसारी, वकील गणेश दत्त पाण्डेय, पिंटू मांझी, दुर्गेश पाण्डेय, रियाज अहमद टैनी, मोहम्मद शोयब खां एवं शेरू खां आदि शामिल रहे।
मृतक परिजनों को मिलेगा इंसाफः सीओ
अयोध्या क्षेत्राधिकरी आरके शाह ने कहा है कि मृतक मिथलेश के परिजनों को इंसाफ मिलेगा। उसकी हर संभव मदद कराई जाएंगी। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही का आदेश दिया गया है। शासन-प्रशासन से जो मदद हो सकती है कराई जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ