सुलतानपुर। जेल से तलब होकर पेशी पर आया चोरी का मुल्जिम पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गया। जिसकी सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। देर शाम तक नगर पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन वह हाथ नही लगा।
आगे पढ़ें पूरा मामला
मामला लम्भुआ थाना क्षेत्र के शिवगढ़ से जुड़ा है। जहां के रहने वाले वंशीलाल ने बीते 26 जुलाई की घटना बताते हुए मोटर साइकिल चोरी के सम्बंध में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में प्रकाश में आए आरोपी नाटे मुसहर निवासी शिवगढ़ के पास से बाइक की बरामदगी दर्शाते हुए पुलिस ने बीते 29 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की। इसी मामले में जेल से तलब होकर आरोपी नाटे बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से वापस लाकअप में जाते समय आरोपी नाटे बंदीरक्षक सुनील सिंह को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया और पुलिस देखती ही रह गयी। मुल्जिम के भागने की सूचना से पुलिस महकमें में भी हड़कम्प मच गया। नगर कोतवाल एसके मिश्र देर शाम तक उसकी गिरफ्तारी को लेकर दल-बल के साथ हैरान रहे और बंदीरक्षक को भी हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जाती रही। फिलहाल देर शाम तक वह पकड़ा नही जा सका था। नगर कोतवाल एसके मिश्र से इस सम्बंध में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि नाटे की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ