बभनान (गोंडा) थाना खोडारे क्षेत्र के महाराजगंज ग्रांट के मजरा चाईपुरवा में झाड़ियों में नवजात शिशू दिखाई पड़ा स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया। खोडारे थाना क्षेत्र के महाराजगंज ग्रंट के पूर्व प्रधान राम तीरथ वर्मा ने बताया ग्राम सभा के मजरा चाई पुरवा के बगल झाड़ियों में शनिवार की शाम लगभग 6 बजे एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी नवजात बच्चे की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई इस दौरान बच्चे को अपनाने के लिए लोगों में होड़ लग गई गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल के मजरा बरहपेडा निवासिनी फूलमती पत्नी नागेंद्र ने बच्चे को गोद ले लिया । नवजात शिशू की तबीयत खराब होने पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया वहां इलाज के बाद नवजात शिशु को फूलमती व उसके पति नागेंद्र घर ले आए रविवार की भोर में नवजात शिशू की मौत हो गई।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ