गोण्डा। सघन मिशन इन्द्रधनुष योजना की तैयारी पूरी आज हुआ उद्वघाटन कल से शुरू होगा कार्यक्रम से चिन्हित 37 हजार बच्चो का किया जायेगा प्रतिरक्षीकरण।
आज मुख्यालय के खुजरी वाली मस्जिद के सामने सघन मिशन इन्द्रधनुष योजना का आयुक्त एसवीएस रंगाराव न फीता काट कर व बच्चे को दवा पिलाकर उ़घाटन किया इस अवसर पर जहां भारी संख्या मे मुस्लिम समुदाय की महिलाये व बच्चे भाग लिये इस अवसर पर सहायक निदेशक स्वास्थ जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे अधिकारियो ने बच्चो को दवा पिलाई । डा0 राकेश अग्रवाल ने बताया कि जनवरी 18 तक यह कार्यक्रम चार चरणों में सम्पन्न होगा जिसमें दिसम्बर माह तक तक 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को प्रतिरक्षीकरण का पिलाकर प्रतिरक्षीकरण किया जायेगा। कार्यक्रम का प्रथम चरण आज से शुरू किया गया जिसमें छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर शत प्रतिशत प्रतिरक्षीकरण किया जाना है।
केन्द्र से लेकर जिले स्तर तक होगी योजना की मानीटरिंग मोबालाइजर टीम द्वारा हेड काउन्ट सर्वे के तहत ईंट भट्ठो एवं मलिन बस्तियों, सहित दूरस्थ स्थानों पर सर्वे कर गर्भवती माताओ एंव 0 से 2 वर्ष तक के बच्चो का घर-घर सर्वे कर 23405 गर्भवती महिलाये तथा 0 से 2 वर्ष तक बच्चों की संख्या 36714 चिन्हित किया गया है। यही नही कार्यक्रम को सॅलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 330 एएनएम 110 सुपर वाइजर तथा जनपद स्तर के अधिकारी मानीटरिंग के लिए लगाये गये है।
बाक्स. जिले मे अक्सर देखा गया है कि चाहे नशबन्दी कराने की बात हो या फिर पोलियो ड्राप पिलाने की बात हो विशेषकर मुस्लिम समुदाय ऐसे दवा पिलाने से अपने को दूर रखते थे लेकिन कार्यक्रम मे मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूवो को आगे लाने पर समुदाय मे विश्वास बढा और कुछ को छोड अधिकांश लोग योजना मे भाग लेने लगे। इस बार स्वास्थ विभाग पहले से ही मुस्लिम धर्म गुरूवो को कार्यक्रम मे शामिल कर लिया है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ