मनकापुर(गोंडा)। रविवार को पंचायती मंदिर मनकापुर में भाजपा जिला महामंत्री की अध्यक्षता में भाजपा संगठन कार्यकारणी बैठक की गई। जिसमे आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर कई विन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में समाज कल्याण मंत्री ने स्वक्षता ही जीवन पर सभी लोगों को शंकल्प दिलाया और एक मोहल्ले में झाडू लगाकर स्वक्षता का संदेश दिया।
भाजपा संगठन द्वारा पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम नगर पंचायत भाजपा संगठन कार्यकारणी की बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री अनिल कुमार पासवान उर्फ नीलू ने की। मुख्य अतिथ समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री रहे। कार्यक्रम के पूर्व श्री शास्त्री व भाजपा जिला महामंत्री श्री पासवान उर्फ नीलू ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता श्रवण कुमार शुक्ला ने किया।
मंत्री श्री शास्त्री ने नगर पंचायत के भाजपा संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में एक अध्यक्ष, दस सदस्य व एक संयोजक बनाए गए हैं , जिनके कंधों पर आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी लोग अभी से चुनाव प्रचार में जुट जाएं और घर घर मे जाकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुचने का कार्य करें तभी भाजपा प्रत्यासी की जीत सुनिश्चित होगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ