अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । सदर विकासखंड के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने ऋण मोचन योजना के अंतर्गत किसानों को प्रमाण पत्र वितरण किया । सांसद दद्दन मिश्र के साथ सदर विधायक पलटू राम के अलावा सीडियो प्रहलाद सिंह डीपीआरओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे । ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण के बाद सांसद श्री मिश्र ने कहा कि किसान भाई इस योजना का लाभ उठाते हुए ऋण के रूप में माफ किए गए रुपयों का सदुपयोग करें और उसे अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर खर्च करें तथा घर में यदि शौचालय अभी तक नहीं बना है तो तत्काल उसका निर्माण अवश्य कराएं । ताकि उनके घर की बहू बेटियां और वह स्वयं बाहर शौच के लिए ना जाएं । स्वयं भी स्वस्थ रहें और बाहर गंदगी फैलने से बचाएं । उन्होंने क्षेत्र की जनता का आह्वान किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर देश के विकास में भागीदार बनें ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ