नानपारा(बहराइच)। विकासक्षेत्र बलहा अंतर्गत ग्राम रामपुर धोबियाहार स्थित इलहाबाद बैंक के प्रबंधक पर खाताधारकों ने दलालो से पैसे वसूलवाने का आरोप लगाया है। नेवादा पूरे कस्वाती के रहने वाले रामसमुझ, राममूरत, राजबहादुर, स्वामीदयाल, हेमराज आदि ने शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पर आरोप लगाया है कि बैंक मे कौशल व वीरेंद्र को रखकर किसान क्रेडिट कार्ड मे दलाली करवाते है और जो लोग पैसा निकलवाने आते है उनको भगा देते है और कहते है कि जाओ बी सी से पैसा निकलवा लो। ऐसे मे बैंक मैनेजर के रवैय्ये से लोगो मे गुस्सा है। लोगो ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार शाखा प्रबन्धक से की गई लेकिन कोई नतीजा नही निकला फिर इसकी शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक से की गई है। इस बारे मे जब क्षेत्रीय प्रबन्धक से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नही उठा।
बहराइच: इलाहाबाद शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार बैंक मे कौशल व वीरेंद्र को रखकर किसान क्रेडिट कार्ड मे दलाली करवाते है
अक्टूबर 05, 2017
0
नानपारा(बहराइच)। विकासक्षेत्र बलहा अंतर्गत ग्राम रामपुर धोबियाहार स्थित इलहाबाद बैंक के प्रबंधक पर खाताधारकों ने दलालो से पैसे वसूलवाने का आरोप लगाया है। नेवादा पूरे कस्वाती के रहने वाले रामसमुझ, राममूरत, राजबहादुर, स्वामीदयाल, हेमराज आदि ने शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पर आरोप लगाया है कि बैंक मे कौशल व वीरेंद्र को रखकर किसान क्रेडिट कार्ड मे दलाली करवाते है और जो लोग पैसा निकलवाने आते है उनको भगा देते है और कहते है कि जाओ बी सी से पैसा निकलवा लो। ऐसे मे बैंक मैनेजर के रवैय्ये से लोगो मे गुस्सा है। लोगो ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार शाखा प्रबन्धक से की गई लेकिन कोई नतीजा नही निकला फिर इसकी शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक से की गई है। इस बारे मे जब क्षेत्रीय प्रबन्धक से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नही उठा।
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ