अखिलेश्वर तिवारी
3468 परीक्षार्थियों में से 350 से अधिक ने छोड़ी परीक्षा
बलरामपुर । जनपद में अध्यापक पात्रता परीक्षा आज मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों एमपीपी इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज व एम एल के पीजी कालेज पर संपन्न कराई गई । परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराई गई थी । तीनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 3468 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था जिसमें से 350 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी । दर्जनों परीक्षार्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के अभाव में बैरंग वापस लौटना पड़ा । दरअसल टीईटी की इस परीक्षा में सभी परिछार्थियों को मूल प्रमाण पत्र अथवा प्रमाणित प्रतिलिपि लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना था । कई परीक्षार्थी मूल प्रमाण पत्र अथवा प्रमाणित प्रतिलिपि प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके कारण उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई गई । कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है । जिलाधिकारी ने स्वयं भी तीनों परीक्षा केंद्रों पर बराबर निगरानी की तथा भ्रमण करके परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया । तीनो परीक्षा केंद्रों में से एम एल के पीजी कॉलेज में सबसे अधिक 2,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । जबकि 350 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ