अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को तुलसीपुर विधानसभा के विकास खण्ड हरैया सतघरवा के ग्राम पंचायत हरैया सतघरवा में नवनिर्मित 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने उद्घाटन किया।
4 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करते हए तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार ने जहां प्रत्येक जिले को एक एक मेडिकल कॉलेज का उपहार दिया है। वहीं यह बलरामपुर जनपद विशेष रूप से तुलसीपुर विधानसभा का सौभाग्य है। कि अटल मेडिकल कॉलेज देने के साथ ही 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस क्षेत्र को दिया है। अब क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के लिए अनावश्यक रूप से जिले एवं जिले के बाहर भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर अधीक्षक डॉ रजत शुक्ला, डॉ अग्रवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता पंकज सिंह, राज किशोर तिवारी, प्रधान सन्तोष जयसवाल, बी डी जयसवाल, संतोष तिवारी, हेमन्त श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ