रिपोर्ट:- डीपी श्रीवास्तव

चाइनीज समान के विरोध में सड़क पर उतरी हि०यु०वा० इकाई नानपारा
नानपारा(बहराइच)। हिंदू युवा वाहिनी नानपारा के तत्वाधान में चाइनीज वस्तुओं (उत्पादों) का बहिष्कार के उद्देश्य से स्वदेशी अपनाओ चायनीज भगाओ जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमे शुभ दीपावली में चीन के सामानों को न खरीदने की नसीहत दी गई। साथ ही सभी जाति वर्ग के लोगों से देश की लड़ाई मिलकर लड़ने की अपील की गई। यह जुलूस नानपारा बस स्टॉप से निकल कर बाजार होते हुए इमामगंज चौराहा पहुँच कर चायनीज वस्तुओं को जला कर विरोध किया गया। इसमे मुख्य अतिथि जिला अध्य्क्ष संतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मदेशिया, जिला मंत्री इंद्र बहादुर सिंह, जिला सहमंत्री अमरनाथ पोरवाल, दीपक कुमार श्रीवास्तव (नगर अध्य्क्ष नानपारा), व रवि सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानपारा रहे। इस मौके पर विनोद कुमार सिंघानिया, दिनेश शाही, राजू सोनी, विनोद कुमार वर्मा, महेंद्र सोनी, आई पी सिंह, भोला सोनी, राजकुमार चौरसिया, अमित सोनी, अंकित सोनी सहित हिंदू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चाइनीज समान के विरोध में सड़क पर उतरी हि०यु०वा० इकाई नानपारा
नानपारा(बहराइच)। हिंदू युवा वाहिनी नानपारा के तत्वाधान में चाइनीज वस्तुओं (उत्पादों) का बहिष्कार के उद्देश्य से स्वदेशी अपनाओ चायनीज भगाओ जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमे शुभ दीपावली में चीन के सामानों को न खरीदने की नसीहत दी गई। साथ ही सभी जाति वर्ग के लोगों से देश की लड़ाई मिलकर लड़ने की अपील की गई। यह जुलूस नानपारा बस स्टॉप से निकल कर बाजार होते हुए इमामगंज चौराहा पहुँच कर चायनीज वस्तुओं को जला कर विरोध किया गया। इसमे मुख्य अतिथि जिला अध्य्क्ष संतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मदेशिया, जिला मंत्री इंद्र बहादुर सिंह, जिला सहमंत्री अमरनाथ पोरवाल, दीपक कुमार श्रीवास्तव (नगर अध्य्क्ष नानपारा), व रवि सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानपारा रहे। इस मौके पर विनोद कुमार सिंघानिया, दिनेश शाही, राजू सोनी, विनोद कुमार वर्मा, महेंद्र सोनी, आई पी सिंह, भोला सोनी, राजकुमार चौरसिया, अमित सोनी, अंकित सोनी सहित हिंदू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- डीपी श्रीवास्तव

चाइनीज समान के विरोध में सड़क पर उतरी हि०यु०वा० इकाई नानपारा
नानपारा(बहराइच)। हिंदू युवा वाहिनी नानपारा के तत्वाधान में चाइनीज वस्तुओं (उत्पादों) का बहिष्कार के उद्देश्य से स्वदेशी अपनाओ चायनीज भगाओ जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमे शुभ दीपावली में चीन के सामानों को न खरीदने की नसीहत दी गई। साथ ही सभी जाति वर्ग के लोगों से देश की लड़ाई मिलकर लड़ने की अपील की गई। यह जुलूस नानपारा बस स्टॉप से निकल कर बाजार होते हुए इमामगंज चौराहा पहुँच कर चायनीज वस्तुओं को जला कर विरोध किया गया। इसमे मुख्य अतिथि जिला अध्य्क्ष संतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मदेशिया, जिला मंत्री इंद्र बहादुर सिंह, जिला सहमंत्री अमरनाथ पोरवाल, दीपक कुमार श्रीवास्तव (नगर अध्य्क्ष नानपारा), व रवि सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानपारा रहे। इस मौके पर विनोद कुमार सिंघानिया, दिनेश शाही, राजू सोनी, विनोद कुमार वर्मा, महेंद्र सोनी, आई पी सिंह, भोला सोनी, राजकुमार चौरसिया, अमित सोनी, अंकित सोनी सहित हिंदू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चाइनीज समान के विरोध में सड़क पर उतरी हि०यु०वा० इकाई नानपारा
नानपारा(बहराइच)। हिंदू युवा वाहिनी नानपारा के तत्वाधान में चाइनीज वस्तुओं (उत्पादों) का बहिष्कार के उद्देश्य से स्वदेशी अपनाओ चायनीज भगाओ जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमे शुभ दीपावली में चीन के सामानों को न खरीदने की नसीहत दी गई। साथ ही सभी जाति वर्ग के लोगों से देश की लड़ाई मिलकर लड़ने की अपील की गई। यह जुलूस नानपारा बस स्टॉप से निकल कर बाजार होते हुए इमामगंज चौराहा पहुँच कर चायनीज वस्तुओं को जला कर विरोध किया गया। इसमे मुख्य अतिथि जिला अध्य्क्ष संतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मदेशिया, जिला मंत्री इंद्र बहादुर सिंह, जिला सहमंत्री अमरनाथ पोरवाल, दीपक कुमार श्रीवास्तव (नगर अध्य्क्ष नानपारा), व रवि सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानपारा रहे। इस मौके पर विनोद कुमार सिंघानिया, दिनेश शाही, राजू सोनी, विनोद कुमार वर्मा, महेंद्र सोनी, आई पी सिंह, भोला सोनी, राजकुमार चौरसिया, अमित सोनी, अंकित सोनी सहित हिंदू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
🛡️ डिस्क्लेमर: यह समाचार रिपोर्ट आंशिक रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की सहायता से तैयार की गई है। इसमें प्रयुक्त चित्र प्रतीकात्मक हैं और मुफ्त स्रोतों (जैसे Pixabay, Unsplash) से लिए गए हैं। यह पोस्ट केवल सूचना हेतु है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ