Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :आहार ही औषधि है’ गोष्ठी में बताया स्वस्थ जीवन का तरीका


राकेश गिरी 
बस्ती । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर आईएनओ संस्था द्वारा लोहिया काम्पलेक्स स्थित शिविर कार्यालय पर ‘आहार ही औषधि है’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इण्टरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइजेशन के जिला संयोजक डा. नवीन सिंह ने कहा कि यह संयोग ही है बापू-शास्त्री के जयन्ती अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस भी है। कहा कि महात्मा गांधी ने स्वयं खान पान के संयम पर जोर दिया और उसे आश्रमों में भी लागू किया। डा. सिंह ने कहा कि आज लोगों का खान पान बिगड़ा है जिसके कारण अनेक गंभीर बीमारियां फैल रही है। यदि खान पान को संतुलित कर लिया जाय तो बीमारियां होंगी ही नहीं। उन्होने खान पान के चार्ट पर विस्तार से जानकारी दी।
गोष्ठी को जिलाध्यक्ष डा. अजय कुमार श्रीवास्तव, महासचिव शकील सिददीकी, डा. जे.पी. सिंह, महेन्द्र प्रताप, डा. सन्तोष इलाहाबादी,  श्रवण कुमार आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि सुपाच्य और संतुलित भोजन, योग, प्राणायाम से बीमारियां स्वतः दूर हो जाती है। 
कार्यक्रम में अखिलेश त्रिपाठी, डा. जगदीश प्रसाद, शुभम गौड़, जयचंद, अर्जुन सिंह, गौरव श्रीवास्तव, उमेश चन्द्र पाण्डेय, राम आशीष वर्मा, रामयश, तुलसी प्रसाद आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे