राकेश गिरी
बस्ती । आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उ.प्र. जिलाध्यक्ष फूलमती चौधरी के साथ गुरूवार को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर लाठी चार्ज की निन्दा करते हुये रतनबाला श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाये जा रहे कथित आन्दोलन के जांच की मांग किया। ज्ञापन में कहा गया है कि रतनबाला श्रीवास्तव स्वयं को एक संगठन का अध्यक्ष बताती हैं जबकि वे स्वयं आंगनवाड़ी कार्यकत्री तक नही हैं और उनका विभाग से कोई लेना देना नही है।
फूलमती चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुये डी.पी.ओ. को जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां अपना कार्य करने को तैयार हैं किन्तु सरकार पहले मानदेय वृद्धि की घोषणा करे। प्रदेश नेतृत्व और सरकार का निर्णय आते ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां आन्दोलन समाप्त कर देंगी।
जिलाधिकारी से वार्ता एवं ज्ञापन देते समय फूलमती चौधरी के साथ आशा देवी, भागवन्ती, सरोज सिंह, शीला सिंह, प्रेमशीला, शीलावती, मधुर, दुर्गावती आदि शामिल रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ