राकेश गिरी
बस्ती :पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेजी से लोकप्रिय होते छठ त्यौहार पर बस्ती जिले में भी धूम रही। प्रकाश देवता सूर्य के बहन की मान्यता पाने वाली छठ देवी के इस पावन अवसर पर सूर्यास्त पर सूर्य भक्तों और व्रती महिलाओं की भारी संख्या जिला मुख्यालय के कुवानो नदी पर बनी रही। परम्परा के अनुसार पंचमी के दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ देने के बाद सभी व्रती पूरी रात धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत होते हुए अगली भोर में उगते सूर्य देवता को जल चढ़ाकर पूर्णाहुति करते हैं। बस्ती में छठ पर्व मनाने वाले भक्तों की संख्या यूँ तो पिछले दशको में तो बहुत कम थी लेकिन अब इतनी संख्या सामने आ रही हो कि मानो कुवानो के किनारे पटना शहर बस गया हो। खास बात यह रही कि व्रती महिलाओं के अलावा सूर्य देवता को फल फूल चढ़ाने वाली महिला भक्तों की संख्या पिछले साल से इस साल ज्यादा रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ