अखिलेश्वर तिवारी
जिला अध्यक्ष शाबान अली बसपा में हुए शामिल
बलरामपुर । पीस पार्टी ऑफ इंडिया को एक और करारा झटका लगा है । जनपद बलरामपुर के जिला अध्यक्ष साबान अली पीस पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं । उन्हें बसपा के पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा ने सदस्यता ग्रहण कराया । बसपा के जिला कोऑर्डिनेटर हरिराम बौद्ध ने बताया श्रावस्ती जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने शाबान अली को सदस्यता ग्रहण कराया । शाबान अली ही नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी होंगे ।
पीस पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हुए साबान अली ने बताया कि उन्हें पीस पार्टी के नीतियों व कार्यों में तालमेल नहीं दिखाई दे रहा था । साथ ही पीस पार्टी अपने निजी स्वार्थों में घिरती हुई दिखाई देने लगी थी । जिसके कारण उन्होंने पीस पार्टी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण की है । उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी एक मजबूत वह गरीबों के लिए लड़ने वाली पार्टी और उनका प्रमुख उद्देश्य गरीबों के हित की लड़ाई लड़ना ही है । सिद्धांतों में मेल होने के चलते ही उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है । नगर पालिका चुनाव लड़ने के लिए अवसरवादिता के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह नगर पालिका चुनाव पहले भी लड़ चुके हैं और इस वर्ष भी चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की है । नगर क्षेत्र के लोगों को उनका हक व अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने जंग छेड़ी है जो निरंतर जारी रहेगी । बहुजन समाज पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष के लिए लड़ने की इजाजत देती है तो चुनाव लड़ेंगे इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ