Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :चोरों के गिरोह को पुलिस ने दबोचा




राकेश गिरी 
बस्ती । बस्‍ती में चोरों के एक शातिर गिरोह को कोतवाली और सीआईयू टीम द्वारा  पकड़ने में सफलता मिली है। इसका खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधिक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इनके द्वारा पिछले चार महीनों के भीतर दस घरों को निशाना बनाया गया था जहाँ से लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया था। 
इस गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से साढ़े सात लाख रुपए से अधिक के जेवर, नगदी और ताला तोड़ने का हथियार बरामद किया है। 

 बताते चले कि यह लोग पहले बंद घरों की रेकी करते थे । बिना किसी की मदद के लिए अकेले बंद मकान के बारे में सूचनाएं जुटाने के बाद वह गिरोह के सदस्यों की मदद से रात में एक खास हथियार से ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देता था। वारदात का खुलासा करने में जुटी पुलिस को चोरों गिरोह की भनक लग चुकी थी। इनकी धरपकड़ में जुटी टीम को मंगलवार की भोर में सूचना मिली कि गिरोह के तीन चोर अमहट घाट के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। कोतवाल वियजेन्द्र सिंह व सीआईयू प्रभारी सर्वेश यादव की टीम ने तीनों को मौके से दबोच लिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे