अमरजीत सिंह
फैजाबाद : भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय अमित शाह की सम्पत्ति तीन साल में 16 हजार गुना बढ़ोत्तरी पर उसकी जांच या कार्रवाई के बजाय भाजपा की केंद्र सरकार खुलासा करने वाले पत्रकार को धमकी दे रहे हैं जिसके विरोध में कांग्रेस जनों ने भेलसर चौराहे पर जिला अध्यक्ष राम दास वर्मा की अगुवाई में अमित शाह का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया ।उक्त अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार को नोट बंदी के दौरान किये गए घोटाले को एक मात्र अंश बताया तह में जाने पर बहुत बड़ा घोटाला साबित होगा ।इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, सुनील पाठक, पी सी सी सदस्य मुनीर अहमद खाँ, युवा कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष रंजीत सिंह, डॉक्टर खलील अहमद, जिला प्रवक्ता शीतला पाठक, उग्रसेन मिश्रा, बृजेश सिंह चौहान, मो0 मुजतबा खाँ, आनंद दुबे ,सुनील कृष्ण गौतम, रजनीश शर्मा ,कुमैल हैदर ,आशीष तिवारी ,अतीकुर्रहमान ,हरि प्रसाद वर्मा, हजारी प्रसाद, बृजेश रावत, मो0 इरफ़ान खान, मो0 गौश खाँ, मुदस्सिर अशरफ, मो0 मुहिब खान आदि लोग उपस्थित थे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ