जागरुकता का दिया परिचय
गोण्डा। देवीपाटन मण्डल मुख्यालय की सड़क से बेहतर तो गांव का चकरोड है जहाँ गिरने और सांस की बीमारी से खतरा नही है।
गोण्डा मुख्यालय देवीपाटन मण्डल का मुख्यालय है। यहाँ लखनऊ, गोरखपुर, बलरामपुर, बहराइच (इस समय नही) के रेलमार्ग और सड़क मार्ग में फैजाबाद सहित अन्य जिलों को सड़के जाती है जिससे लोगों का आवागमन गोण्डा होता है।
इस सबके बावजूद गोण्डा मुख्यालय की सड़क गड्ढों में तब्दील ही नही वाहनों के आवागमन से आंधी जैसी स्थित स्टेशन रोड की होती ह। धूल के उड़ने सड़क किनारे दुकानदार व रहने वाले लोग सांस, दमा अस्थमा के मरीज हो रहे है लेकिन प्रशासन के आंख पर पट्टी बंधा हुआ है। उसका एक ही रटा-रटाया जवाब होता है। यह सड़क राष्ट्रीय राज्यमार्ग हो गया। शीघ्र ही निर्माण शुरू होगा, कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता हे।
मुख्यालय पर कुछ सड़कों की मरम्मत व निर्माण हुआ जो एक माह भी नही चला सड़क उखड़ गयी। लेकिन कोई नागरिक अनियमित मरम्मत व निर्माण का विरोध नही किया। लेकिन आज गौरा विधानसभा क्षेत्र से खबर आयी है कि सड़क के अनियमित गुणवत्ता विहीन निर्माण होने पर ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए विरोध ही नही किया बल्कि सड़क पर आकर सड़क जाम कर घयिा सड़क निर्माण न कराके सही सड़क निर्माण करने का आवाज बुलन्द किया है। मैं कहता हूँ यदि गौरा क्षेत्र के नागरिकों की तरह जिले के अन्य क्षेत्रों के नागरिक जागरुक हो जाये, तो उनके लिए ही बनायी जाने वाली सड़क अच्छी सड़क बनेगी।
मानक के विपरीत सड़क निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में आक्रोश
विकासखंड छपिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा उदयपुर से बभनान को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे सड़क पर निर्माण कार्य मानक के अनुरूप ना होने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम धीरज मौर्य के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया। आक्रोश प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत परसा उदयपुर से बभनान को जोड़ने वाले मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 7 किलोमीटर सड़क का काम ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप न कराकर घटिया तरीके से कराया जा रहा है इससे नाराज होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि राम धीरज मौर्य के नेतृत्व में आक्रोश प्रकट किया और विभागीय अधिकारियों से जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी गोंडा को भी शिकायत पत्र देकर सड़क निर्माण की जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है । इस दौरान रामतीरथ, चिंताराम वर्मा, रामगोपाल, बाबूलाल वर्मा, हीरालाल, अनिल कुमार मिश्र सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ