Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा :आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद आज तक विकास से कोसों दूर


कटराबाजार (गोंडा )।  कटरा बाजार के ग्राम पंचायत कटका के मजरे के जगन पुरवा तथा  बैसन पुरवा  आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद आज तक विकास से कोसों दूर है जिसमें ना तो जाने के लिए कोई सही रास्ता है ना ही पीने के लिए शुद्ध पानी है आज के 20 साल पहले जल निगम द्वारा लगाए गए  2 हैंड पंप तकरीबन 4 सालों से खराब पड़ा है इस चिलचिलाती धूप में लोगों को पानी मिलना दूभर है  गांव में रोशनी के लिए लाइट  भी नहीं है वहां के ग्रामीण महाराज दिन यादव उम्र 50 साल का कहना है कि गांव में लगे दो हैंडपंप दोनों की हालत 5साल से बहुत बदतर है हम ग्रामीणों ने कई बार जल निगम विभाग को इसकी शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जग प्रसाद सोनकर उम्र 45 वर्ष क्या कहना है की कभी-कभी महसूस होता है कि लगता है सारी जिंदगी बिना  रोशनी  के ही गुजर जाएगी बलराम यादव उम्र 22 वर्ष का कहना है कि हमारे ग्रामसभा की शिक्षा व्यवस्था बहुत खराब है तथा शौचालय के लिए बहुत दिक्कत है घर की बहन बेटियां खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं 
  डिप्टी  यादव उम्र 35 साल का कहना है कि 8 महीने हो गए एक भी शौचालय ग्रामसभा में बनवाया नहीं गया जबकि हमारी  कटका ग्राम पंचायत  ओडीएफ में भी है फिर भी आज तक ग्रामसभा में एक भी शौचालय नहीं बनवाया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे