करनैलगंज(गोंडा)। बिना किसी सूचना या ग्रामीणों की जानकारी के ही कोटे की दुकान का चयन कर लिया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की है। मामला विकास खंड कटरा बाजार अंर्तगत ग्राम भदैंया का है। यहां के निवासी प्रभात कुमार ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उनके ग्राम पंचायत में दो कोटे की दूकान हैं। एक में वार्ड नंबर 1 से 7 के लोग जुड़े हैं। वहीं दूसरी दूकान में वार्ड नंबर 8 से 15 तक के कार्ड धारक हैं। प्रधान पति व ग्राम पंचायत अधिकारी ने बीते 29 सितम्बर को बैठक करके पूरे ग्राम पंचायत के लोगों को मतदान के लिए बुलाया था। मामले की शिकायत की गई जिस पर बैठक निरस्त कर दिया गया था। बुधवार को बिना किसी सूचना व डुग्गी मुनादी कराये ही प्रधानपति व ग्राम पंचायत अधिकारी ने अपने पक्ष के लोगों को गोपनीय तरीके से बुलाकर कोटे की दूकान का प्रस्ताव बना दिया है। एसडीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि बैठक में यदि गड़बड़ी की गई है। तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ