गोण्डा। कौड़िया थाना के आर्य नगर चैकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित रमा इण्टर प्राइजेज़ मोबाइल शाप की दुकान से 30 हजार की नकदी समेत करीब 4 लाख की मोबाइल सेट चोर उठा ले गये।
मंगलवार की रात पड़ौसी के छत से दीवाल का बयाला तोड़ कर घुसे चोरों ने मोबाइल के दुकान से 25 सेट मोबाइल जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से 25 हजार बताई जा रही है। चोर मोबाइल सेट ले जाने में सफल रहें। अब पुलिस दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे चोरों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस चैकी से चन्द कदमों की दूरी पर लाखों की चोरी हो जाना पुलिस के चैकसी पर सवालिया निशान लगा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ