सभी वार्ड के बूथ होगें संवेदनशील, असामाजिक तत्वों का खंगाला जा रहा रिकार्ड
लालगंज प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों को लेकर अभी से तेज हो उठी है। हालांकि पुलिस एवं प्रशासन ने स्थानीय नगर पंचायत के सभी सोलह वार्डो के अंर्तगत आने वाले मतदेय स्थलों को संवेदनशील घोषित कर रखा है। वहीं खानापटटी तथा खालसा सादात व सांई कुटी जैसे बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। नगर पंचायत चुनाव को लेकर कानून और व्यवस्था को पुख्ता बनाये रखने के लिये अफसरों तथा मातहतों के द्वारा वार्डो व बूथों का निरीक्षण कर सभी ऐतिहाती प्रबन्धों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा बूथों के अंर्तगत शांति व व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के रिकार्ड भी अभी से खंगाले जाने लगे है। सोशल मीडिया के द्वारा अफवाहो की रोकथाम के लिये भी पुलिस द्वारा सर्विलांस सेवा को लालगंज एरिया मे विशेष तौर पर सक्रिय किया जा रहा है। लालगंज कोतवाली पुलिस द्वारा टाउन एरिया क्षेत्र मे पिछले पंचायत तथा विधानसभा चुनाव के तहत गडबडी फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ 110जी तथा गुण्डाएक्ट की कार्रवाई भी तेजी से अंजाम दी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक एसडीएम न्यायालय मे दो दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा रिर्पोट भेजी गयी है। पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियों के साथ नगर पंचायत चुनाव को लेकर सियासी पारा भी दिनों दिन चढ़ता जा रहा है। जहां वार्डो का आरक्षण शासन द्वारा घोषित किया जा चुका है। वहीं चेयरमैन के आरक्षण को लेकर संभावित प्रत्याशियो ंके दिल की धड़कन तेज हो गयी है। चुनाव की घोषणा जब तब हो पर सभासद एवं चेयरमैन के दावेदारों के द्वारा मतदाताओं के घर त्यौहारों की शुभकामना के बहाने दस्तक रोज बढ़ रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ