बैठक कर विधायक के कदम को पार्टी के लिये ठहराया मजबूती का प्रतीक
लालगंज / प्रतापगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के उ0प्र0 कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन के प्रस्ताव को लेकर स्थानीय कांग्रेसियों ने प्रसन्नता जतायी है। गुरूवार को राजधानी मे हुये प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन मे रामपुरखास की पार्टी विधायक एवं प्रदेश महासचिव आराधना मिश्रा मोना द्वारा राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के प्रस्ताव रखे जाने की जानकारी यहां होते ही कार्यकर्ताओं मे प्रसन्नता झलक उठी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रस्ताव को प्रतिनिधि सम्मेलन द्वारा पारित किये जाने को लेकर इसे विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं के सम्मान मे उठाया गया एक मजबूत और समयानुकूल कदम ठहराया गया। विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव कांग्रेस विधानमण्डल दल के सर्वसम्मति प्रस्ताव के साथ प्रदेश भर के युवाओं तथा महिलाओं की मजबूत आंकाक्षा की प्रस्तुति को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इसे विधायक मोना के विवेकशील नेतृत्व की सफलता तथा पार्टी की मजबूती को लेकर उठाया गया सार्थक कदम भी कहा गया है। बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं ने जनता तथा समर्थकों की भावना के अनुरूप आराधना मिश्रा मोना के इस प्रस्ताव को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन द्वारा पारित किये जाने को रामपुरखास की सशक्त आवाज की एक और सफलता करार दिया है। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्रा व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, राममिलन तिवारी, चंद्रमौलि शुक्ल, कौशलेश सिंह, देवानंद मिश्र, रवीन्द्र मिश्रा, डा0 चंद्रेश सिंह, लालजी यादव, प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, पवन शुक्ला, सुधाकर पाण्डेय, सुनील त्रिपाठी, महन्थ दुबे, सूबेदार देवेन्द्र सिंह, बीएन सिंह, ददन सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रमाशंकर तिवारी, देवी प्रसाद मिश्र, रामकृपाल पासी, दृगपाल यादव, अवधेश सिंह, विन्ध्देश्वरी पटेल, पप्पू तिवारी, रामचंद्र तिवारी, महमूद आलम, सुनील पाण्डेय, संतोष द्विवेदी, बृजेश द्विवेदी, हृदय नारायण मिश्र, लल्लन मिश्र, धीरज पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, विकास मिश्र, सुधीर तिवारी, संजीत तिवारी, शिवम पाण्डेय, राजू मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, अरविंद मिश्रा, रामू मिश्रा, डा0 अंजनी कौशल, दारा सिंह, शेरू खां, सैयद सफीक, सिंटू मिश्र आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ