लालगंज प्रतापगढ़। रविवार से शुरू हो रहे नगरपंचायत के चुनाव के नामांकन के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने मे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। एसडीएम कोमल यादव के नेतृत्व मे तहसील प्रशासन के आला अधिकारी व कर्मचारी पूरा दिन नामांकन प्रक्रिया की सारी औपचारिकताओं को जहां पूरा करते नजर आये वहीं नामांकन स्थल चुस्त-दुरूस्त करने मे पूरी तनमयता दिखी। वहीं कई प्रत्याशी भी अपने कागजात दुरूस्त करने के साथ ही तहसील मे अधिवक्ताओं से सम्पर्क साधते हुए अपने -अपने कागजात दुरूस्त कराने मे लगे रहे। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि चुनाव की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन मे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ