लालगंज / प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के पूरे भटटाचार्य गांव मे जमीनी रंजिश को लेकर हुये विवाद मे दो पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। गांव के तीरथराज पाण्डेय ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पांच अक्टूबर को सुबह सात बजे गांव के छोटे लाल सरोज व बृजलाल तथा मिथिलेश एवं राजाबाबू ने एक राय होकर उसके घर पर धावा बोल दिया। हमले मे आरोप है कि पीड़ित के भतीजे सर्वेश पाण्डेय को आरोपियों ने लाठी डंडे से घर मे घुसकर मारापीटा और गालीगलौज करते हुये गृहस्थी के सामानों मे तोड़फोड़ कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छोटे लाल समेत चार आरोपियों के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट तथा तोडफोड एवं जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के छोटे लाल सरोज ने दी गई तहरीर मे कहा है कि सुबह नौ बजे वह लोग मजदूरी पर निकले थे कि गांव के सर्वेश तथा शैलेन्द्र ओझा व संतोष तथा सत्येन्द्र ने रंजिशन जातिसूचक गाली देते हुये लाठी डंडे से मारापीटा। छोटे लाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीती शुक्रवार की देर रात सर्वेश समेत चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट तथा गालीगलौज का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों पर दलित उत्पीड़न का एक्ट भी कायम किया है। इस बाबत कोतवाल बालेन्दु गौतम का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच मे जो भी दोषी होगा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ