लालगंज / प्रतापगढ़।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हदिराही गांव मे युवती के साथ आरोपी युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की मां ने शुक्रवार को पुलिस मे दी गई तहरीर मे कहा गया है कि गुरूवार की रात वह बेटी के साथ क्षेत्र मे सिंचाई करा रही थी। रात करीब ग्यारह बजे उसने बेटी को बगल स्थित नलकूप को बंद करने के लिये भेजा। इस बीच वहां पहले से घात लगाये बैठे गांव के एक युवक ने पीड़िता को दबोच लिया और मुंह दबाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किसी तरह युवती की चीख पुकार पर मां दौड़ी तो आरोपी युवक जानलेवा धमकी देते फरार हो गया। परिजनों ने हंड्रेड नम्बर पुलिस को सूचना दी। किंतु मौके पर पहुंची पुलिस को भी आरोपी नहीं मिल सका। पीड़िता की मां ने घटना को लेकर पुलिस मे शिकायत दर्ज करायी है।
प्रतापगढ़:युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, दी गई तहरीर
अक्टूबर 06, 2017
0
लालगंज / प्रतापगढ़।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हदिराही गांव मे युवती के साथ आरोपी युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की मां ने शुक्रवार को पुलिस मे दी गई तहरीर मे कहा गया है कि गुरूवार की रात वह बेटी के साथ क्षेत्र मे सिंचाई करा रही थी। रात करीब ग्यारह बजे उसने बेटी को बगल स्थित नलकूप को बंद करने के लिये भेजा। इस बीच वहां पहले से घात लगाये बैठे गांव के एक युवक ने पीड़िता को दबोच लिया और मुंह दबाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किसी तरह युवती की चीख पुकार पर मां दौड़ी तो आरोपी युवक जानलेवा धमकी देते फरार हो गया। परिजनों ने हंड्रेड नम्बर पुलिस को सूचना दी। किंतु मौके पर पहुंची पुलिस को भी आरोपी नहीं मिल सका। पीड़िता की मां ने घटना को लेकर पुलिस मे शिकायत दर्ज करायी है।
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ