लालगंज / प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय मे नौनिहाल की शिक्षिका द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने को लेकर अभिवावकों मे आक्रोश उत्पन्न हो गया है। गांव के नरेन्द्र कुमार राय ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस मे दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि उसका पुत्र नीरज विद्यालय मे कक्षा पंाच मे पढ़ता है। बीती चार अक्टूबर को विद्यालय मे तैनात शिक्षिका मोहिनी पाण्डेय ने किसी बात को लेकर उसे डंडे से मारापीटा और अपशब्दों का प्रयोग किया। शिक्षिका की पिटाई से मासूम छात्र चुटहिल हो गया और घर पहंुचकर आपबीती सुनाई। छात्र का पिता रोजी रोटी के सिलसिले मे बाहर रहता है। घटना की जानकारी पाकर जब वह घर पहुंचा तो बेटे की हालत देख कोतवाली पहंुचकर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ तहरीर सौंपी। पिता ने बेटे की बेरहमी से पिटाई को लेकर जिले के बीएसए को भी रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजा। इस बाबत बीएसए से वार्ता का प्रयास किया गया किंतु उनका फोन नेटवर्क से बाहर निकला।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ