Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन


खुर्शीद खान 
सुल्तानपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सुल्तानपुर की ओर से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बस स्टेशन पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विसर्जन शोभायात्रा में शामिल कार्यकर्ताओ और श्रद्धालुओँ को आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराई गयी। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ कर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों का सेवा का कदम सराहनीय है। उन्होंने कहाकि पत्रकार  राष्ट्रीयता को ध्यान में रखकर अपनी कलम चलाएं। राष्ट्र को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा तो समाज का भला होगा। इस अवसर पर जिला सूचनाधिकारी आर. बी. सिंह ने कहा कि पत्रकारों का यह कार्य सार्थक दिशा में है। कार्यक्रम को  पूर्व अध्यक्ष विजय विद्रोही, डॉ आदित्य दुबे, दयाशंकर गुप्ता ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अशोक मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री रवि श्रीवास्तव तथा संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ रामजी गुप्ता, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ अशोम गुप्ता, अब्दुल सत्तार, राम सागर तिवारी, शैलेश श्रीवास्तव,  अर्शी, अनुराग द्विवेदी, दिनेश पांडेय, इम्तियाज रिजवी, सर्वदेव तिवारी आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे