सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : शिक्षामित्रों के साथ ही बीटीसी करने वाले छात्रों के लिए नौकरी से पहले टीईटी की परीक्षा पास करना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पांचों केंद्रों में जिले के 9292 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से निकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।
जूनियर व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद की नौकरी के लिए बीटीसी के बाद अभ्यर्थियों को टीईटी पास करना अनिवार्य है। इसके साथ ही समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्र भी इस परीक्षा में भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं। शिक्षामित्रों के इस परीक्षा में शामिल होने के कारण टीईटी के लिए छात्रों की संख्या में इजाफा हो गया है। पूर्व में जिले में इस परीक्षा के लिए केवल करारी स्थित रिजवी कालेज को की परीक्षा केंद्र बनाया जाता था। छात्रों की बढ़ी संख्या व उनकी सुविधा को देखते हुए इस बार पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि टीईटी परीक्षा के लिए जिले के रिजवी कालेज करारी, एमवीआइटी कोइलहा, नेशनल इंटर कालेज भरवारी, महगांव इंटर कालेज महगांव व करारी इंटर कालेज करारी को परीक्षा केंद्र बनाया है। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया जाएगा।
दो स्तर पर होगी परीक्षा
टीइटी परीक्षा दो स्तरों पर होनी है। जूनियर स्तर की परीक्षा 15 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी। इसके बाद प्राइमरी स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। दोनों ही परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले पहुंचना है।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
जिले के रिजवी कालेज करारी, एमवीआइटी कोइलहा, नेशनल इंटर कालेज भरवारी, महगांव इंटर कालेज महगांव और करारी इंटर कालेज करारी को परीक्षा केंद्र बनाया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ