कसेंदा, कौशांबी : पिपरी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में चोरी करके भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास से चोरी की गई सामग्री बरामद कर ली गई है। पकड़ा गया युवक गांव का ही था। इसलिए मामले को लेकर पीड़ित ने कोई कार्रवाई नहीं की और समझौता हो गया।
आलमपुर निवासी बदलू पुत्र रामदास रात को परिवार के साथ घर के बाहर सो रहा था। इसी दौरान पीछे की दीवार फांदकर गांव का ही युवक घर के अंदर घुस गया। वह कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ रहा था। इसी दौरान शोरगुल सुनकर बदलू की नींद खुल गई। घर के अंदर किसी के होने की आहट मिलने के बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। इसी दौरान युवक घर के अंदर से निकलकर भागने लगा। गांव के लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद युवक ने चोरी किए गहने व अन्य सामग्री वापस कर दिया। युवक के गांव का होने के कारण बदलू ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। आपसी समझौते में मामले का निपटारा कर लिया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ