गोंडा। नगर पंचायत मनकापुर के सौजन्य से सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण व प्राथमिक विद्यालय खास में बुधवार को सांस्कृतिक संस्था "आहट" के कलाकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ्ता के सम्बंध में वच्चों व आम लोगों को जागरूक करने के लिए गीत व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
अभिषेक सामंत, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, रजत गुप्ता, कल्याण गोंडवी, काजल गुप्ता, प्रेम नरायन, रितेश श्रीवास्तव आदि कलाकारों ने अपने अभिनय द्वारा नाटक, गीत के जरिए स्वछता का संदेश दिया। जिसमें मोहल्ले की गली कूचे में कूड़ा करकट को एकत्रित न करें। सड़क के किनारे व नाली में शौच न करें। घर के कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में डालें। खुले में शौंच न जाएं, घर मे शौंचालय बनवाए, गंदगी से जानलेवा बीमारियां फैलती हैं आदि बिदुओं को नाट्य रूप में प्रस्तुत किया गया। जागो जागो जागते रहो, गंदगी को दूर भगाते रहो....., हमे बीमारी से बचना है, तो गंदगी को दूर भगाना है आदि जैसे गीत को भी कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर ईओ सुरभि पांडेय, अमर सिंह, दिलीप सिंह, बालक राम, त्रिभुअन गुप्ता, रघुवीर सोनी आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ