गोण्डा।बुधवार दोपहर बाद नगर पंचायत अधिशाषी अघिकारी मनकापुर व पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमणकारियो अतिक्रमण मुक्त कराया।
बुघवार को नगर पंचायत मनकापुर सुरभि पान्डेय अपने अधीस्थ कर्मचारियो व पुलिस बल के साथ कस्बें के मुख्य मार्ग श्रीबानगढ मंदिर से रेलवे गुमटी तक सड़क के दोनो पटरियोंअतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराया।इस दौरान छोटे दुकानदार जो अपने दुकान के सामने नाली के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है।उन से जुर्माना के तौर पर दो पचास रुपया और बडी दुकानदारो से पांच सौ रुपया वसूल किया।अतिक्रमण विरोघी अभियान के चलते दुकानदारो में हडकम्प मच गया और अपनी-अपनी दुकान बंद कर भाग खडे हुए।वही ईओ सुरभि पान्डेय ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत अभियान चलाया गया है जो अनवरत जारी रहेगा।पुनः अतिक्रमण करने वालो पर अभी थोडा जुर्माना वसूला गया है।बाद में रकम बढायी जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ