Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद:नहर की टूटी रेलिंग , मौत के मुह से गुजरते है लोग


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद: विकास खण्ड मवई अंतर्गत  माजनपुर  मवई रोड पर  स्थित शारदा  सहायक  नहर की दोनों ओर की  टूटी हुई  रेलिंग आये दिन दे रही है कोई बड़ी दुर्घटना की दावत। इसके बावजूद भी सम्बन्धित विभाग इस ओर नहीं दे रहा कोई ध्यान जिससे साफ जाहिर है कि  किसी  के साथ कोई घटना घटे इससे किसी को कोई फर्क नही  पड़ने वाला । सम्बंधित विभाग के  ज़िम्मेदारों की नही खुल रही है आंख । बताते चलें कि मवई और माजनपुर रोड पर मवई चैराहे से थोड़ी दूरी पर स्थित दो शारदा  सहायक नहर है जहां पर दोनों नहर पर बना है पुल और उसकी रेलिंग जो इस समय पूरी तरह  से हो चुकी है जर्जर जिसकी वजह से कभी भी हो सकती है कोई बड़ी घटना जब  इस पुल से दो ट्रक  निकलने की कोशिश करते है तो पैदल चलने वाले और सायकिल ,व मोटर साइकिल से चलने वालों को काफी होती है काफी दिक़्क़त और हमेशा कोई न कोई     हादसा होने का  खतरा लगातार बना रहता है।जब कि स्थानीय लोगों का कहना है की इस जगह पर कई  हादसे भी हो चुके है और उन हादसों में लोगों को काफी गम्भीर चोटे भी आई है । मवई विकास खंड होने के नाते 24 घण्टे चलने वाली यह रोड जिस पर हर अधिकारियों का भी हमेशा होता रहता है आवागमन फिर भी अधिकारी नहीं देते हैं इस ओर कोई ध्यान। इस खतरनाक पुल से क्षेत्र के लोगों को कब तक गुजरना पड़ेगा सम्बन्धित विभाग इस पर कब संज्ञान लेगा कुछ कहा नहीं जा सकता ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे