राकेश गिरी
बस्ती। मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में धान खरीद 2017-18 में न्यूनतम् मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत सीधे कृषको के धान की आॅनलाइन खरीद राज्य सरकार व उसके द्वारा नामित क्रय संस्थाओं द्वारा बस्ती सम्भाग में स्थापित/संचालित किये जाने वाले 180 क्रय केन्द्रों पर आगामी 01 नवम्बर 2017 से प्रारम्भ की जायेंगी।
यह जानकारी सम्भागीय खाद्य नियंत्रक बस्ती सम्भाग बस्ती प्रकाश मिश्र ने बताया है कि किसान भाई अपना पंजीयन खाद्य विभाग के पोर्टल बिेण्नचण्दपबण्पद पर किसी भी जन सुविधा केन्द्र अथवा साइबर कैफे से करा सकते है। किसानों से कामन धान रू0 1550 प्रति कुन्टल व ग्रेड ए धान रू0 1590 प्रति कुन्टल की दर से खरीदा जायेगा तथा उन्हें विक्रीत उत्पाद का मूल्य आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से तत्काल किया जायेंगा। समर्थन मूल्य के अतिरिक्त उन्हें उतराई, छनाई/सफाई के लिये भी रू0 15 प्रति कुन्टल की दर से धनराशि प्राप्त होगी। किसी भी सहायता के लिये वे टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 या सम्बन्धित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ