प्रतापगढ़:कडी सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था के साथ निकाय चुनाव कराने को प्रशासन कटिबद्व :डीएम | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:कडी सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था के साथ निकाय चुनाव कराने को प्रशासन कटिबद्व :डीएम
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:कडी सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था के साथ निकाय चुनाव कराने को प्रशासन कटिबद्व :डीएम


संबेदन व अति संबेदनशील केन्द्रो पर प्रशासन की होगी पैनी नजर 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। कडी सुरक्षा, पूरी सजगता एंव शांति व्यवस्था के साथ निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ब है ।शांति व्यवस्था व चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में गडबडी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । उक्त बाते  जिला अधिकारी शंभू कुमार ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही । उन्होने चुनाव के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए  कहा कि आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई के साथ कराया जायेगा । शोसल मीडिया व बल्ब मैसेज पर प्रशासन की पैनी नजर है, आचार संहिता का पालन न करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है, प्रतीक चिंह का आंवटन कार्य 10 तारीख तक फाइनल हो जायेगा ।
22 नवम्बर को मतदान होना है, जो सुबह साढे सात बजे से सांय पॉच बजे तक होगा, जिसकी मतगणना 1 दिसंबर को होनी है। सदर क्षेत्र में वोटरों की संख्या 57810 है। पूरे प्रतापगढ़ में 85 मतदान केंद्र हैं और 171 मतदान बूथ बनाए गए हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र पर कडी सुरक्षा के साथ प्रशासन की नजर रहेगी । डीएम ने बताया कि उम्मीदवारो का जुलूस नॉमॉकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर रहेगा, और नामॉकन कक्ष में प्रत्याशी समेत पॉच लोगो का ही प्रवेश होगा ।यदि कोई भी चुनाव प्रक्रिया के नियमो का उलंघन्न करता है तो उसके विरूध कानूनी कार्यवाही की जायेगी । उन्होने बताया कि आचार संहिता के उलंघन्न का एक मामला अभी कुण्डा में दर्ज हुआ है । इसके उपरान्त डीएम ने प्रिंटिग प्रेस के मालिको के साथ बैठक कर उन्हे भी चुनाव प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए पालन करने का दिशा निर्देश जारी किया । प्रेस वार्ता के दौरान एसपी शगुन गौतम एंव सीआरओ रामसिह मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे