Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच पचपेड़वा में हुवा प्रतिमाओ का विसर्जन



अखिलेश्वर तिवारी /अंकित गुप्ता  

बलरामपुर ।जिले के पचपेड़वा नगर मे शरद नवरात्रि के शुभ अवसर पर गत 10 दिनों से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का आज प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ समापन हो गया। नगर मे सुबह तथा शाम पूजा पाठ  व प्रवचन  जागरण का भी आयोजन किया गया । गत वर्षों की भाति इस वर्ष  भी पंरमपरागत ढंग से दुर्गा पूजा आयोजित किया गया तथा पचपेड़वा नगर मे एकादशी को देर शाम कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया ।              
                जानकारी के अनुसार पचपेड़वा मे हर वर्ष कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने  कि कोशिश करते आ रहे हैं । आज भी कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने कि कोशिश कर रहे थे  लेकिन वे असफल रहे । विसर्जन के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए थे । नगर के मरही माता मंदिर से नई बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए नगर के पुरानिया तालाब पर  प्रतिमा विसर्जन किया गया । इस मौके पर सदर विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ,नगर मंडल अध्यक्ष रामसरन गुप्ता सहित तमाम श्रद्धालु  मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे