सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के कोतवाली पिलखुवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो अंतर राज्य लुटेरों को किया गिरफ्तार ! पकडे गये बदमाशों के कब्जे से 40 कट्टे प्लास्टिक दाना 4 बैटरी, दो तमंचे व कारतूस बरामद दोनों शातिर बादमश कई राज्यों में कर चुके हैं लूट व चोरी की घटनाएं । लूट करने का तरीका भी था अनोखा ।
आपको बता दें की पुलिस की गिरफ्त मे खड़े दोनों बदमाश बहुत ही शातिर किश्म के है हापुड़ जनपद की कोतवाली पिलखुवा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरे नासिर व शिव कुमार को गिरफ्तार किया है लुटेरों का अपराध करने का तरीका भी अनोखा था यह शातिर लुटेरे मिनी ट्रक को किराए पर लेते थे और दूसरे राज्यों उत्तराखंड हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश की सीमाओं में घुमाते रहते थे तथा होटलों के पास मॉल से लदे ट्रक के पास अपने ट्रक को खड़ा करके भरे ट्रक से माल पलटी कर फरार हो जाते थे इन बदमाशों ने कई घटनाएं ऐसी भी के हैं जो चलते ट्रक को ओवरटेक कर चालक को बंधक बनाकर मॉल सहित ट्रक लूटकर फरार हो जाते थे वही चोर इतने शातिर थे पुलिस से बचने के लिए घटना के समय अपने मोबाइल भी बंद कर दिया करते थे पुलिस ने शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है और इस गिरफ्तारी से हाइवे पर लूट की घटनाओं पर किसी हद तक विराम लगेगा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ