Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:अन्तर्राज्यीय गाजा तस्कर चढे बेल्हा पुलिस के हत्थे


वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिनी ट्रक के साथ लाखो के माल बरामद
  
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । वाहन चेंकिग के दौरान पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीयअवैध गॉजा तस्करो को गिरफ्तार कर, मौके से मिनी ट्रक पर लदे लाखो के माल के साथ चार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य भागने में सफल रहे ।सई काम्पलेक्स में एसपी ने पत्रकारो के समक्ष घटना का खुलासा किया । एसपी ने पत्रकारो को बताया कि बुधवार की रात प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली आदित्य सिह, सर्विलांस प्रभारी विनोद सिह के साथ पुलिस टीम नगर के भुपियामऊ चौराहे पर वाहन चेकिग कर रही थी कि, इसी दौरान इलाहाबाद से शहर की ओर आ रही एक मिनी ट्रक को संदेह होने पर पुलिस टीम ने रोक लिया तब ट्रक चालक गाडी भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर पकड लिया । तलाशी के दौरान मिनी ट्रक में दो कुन्तल नब्बे किलो आठ सौ ग्राम गाजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग तीस लाख रूपये बताई गई । मौके से पट्टी थाना क्षेत्र हरिपुर निवासी हरिमणि यादव, इलाहाबाद जिले के हण्डिया थाना के बरौद निवासी त्रिवेणी लाल जायसवाल, मिर्जापुर जिले के पडरी थाना के जरहा निवासी गणेश यादव व मध्य प्रदेश के सिवनी के सेमरिया निवासी विजय विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया जबकि मिर्जापुर जिले के पडरी थाना क्षेत्र  देवरी निवासी राजेश पाण्डेय, हडिण्या थाना क्षेत्र के बरौद निवासी राजू भुजवा के साथ मान्धाता थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी नागेन्द्र पटेल व रमेश पटेल भाग निकले ।एसपी ने बताया कि गलत तरीके से गाजा लादने के लिए गाडी में चेम्बर बनाया गया था । अवैध गाजा राजेश पाण्डेय व राजेश भुजवा का है, जिन्होने अपनी मौजूदगी में छत्तीसगढ प्रान्त के जगदलपुर से लदवाया था ।उक्त दोनो अभियुक्तो के खिलाफ इलाहाबाद जिले के सोराव थाने में मुकदमा दर्ज है । गिरफ्तार किए गये अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है फरार अभियुक्तो की तलाश जारी है । एसपी ने गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम को पॉच हजार रूपये नगद देकर पुरूस्कृत किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे