सुनील गिरि
हापुड़ :संगनी वुमेन क्लब ने आज हापुड़ में मनाया दीप उत्सव नंन्हे सितारों के साथ संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सपना छाबड़ा ने बताया कि हमारी संस्था स्लम में रहने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उनकी प्रतिभा निखारने के लिये कार्य कर रही है आज हमने इन्ही नन्हे सितारों के साथ दीपुत्सव मनाया है जिनमे स्लम के बच्चों को तैयार कर हमने स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया जहाँ इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में शिरकत करने वालो में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अबास नक़वी की बहन ने भी शिरकत की जहाँ उन्होंने संस्था द्वारा स्लम के बच्चों को पढ़ने व उनकी प्रतिभा निखारने के कार्य की सराहना की ओर मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी ने गुजरात में महिलाओं पर दिये गए राहुल गांधी के बयान को बेतुका बयान बताया है। महिलाओं की लडाई लड रही फरहत नकवी ने महिलाओं के आईब्रों बनवाने को लेकर जारी हुए फतवे को मानने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि महिलाओं को भी खुलकर जीने की आजादी है उनपर किसी तरह की कोई बंदिशें नही लगनी चाहिए। खुद पर हुए हमले को उन्होनें कहा कि मुझे डराने की कोशिश की गई लेकिन मै डरने वाली नही हू और महिलाओं के अधिकारों की लडाई जारी रखूंगी।ट्रिपल तलाक ने मुस्लिम महिलओं की जिंदगियां बर्बाद कर दी लेकिन अब ट्रिपल तलाक पर रोक के बाद मुस्लिम महिलाये खुश है जिसमें केंद्र सरकार जल्द ही कोई पुख्ता कानून बनाये गी ओर उन्होंने सरकार से मांग की है कि देश के हर जिले में महिलाओं पर हुए अपराधों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनायी जानी चाहिए ताकि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ