Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:सॉड़ के हमले से वृद्ध की मौत


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद:बीती रात छप्पर के नीचे सो रहे एक बृद्ध पर सॉड़ ने हमला बोल दिया जब तक हल्ला गुहार सुनकर लोग मौके पर पहुचकर सॉड़ को भगाते तब तक बृद्ध की मौत हो चुकी थी हमले मे हुई मौत की बाद मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने योगी सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए छुट्टा सॉडों को शीघ्र गौशाला भेजवाने की मॉग की है 
    बताया जाता है कि सोमवार भोर लगभग तीन बजे रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सहनी गॉव में प्राथमिक बिद्यालय के सामने  छप्पर के नीचे सो रहे मनीराम पुत्र नागेश्वर लगभग 60 पर सॉड़ ने हमला बोल दिया हल्ला गुहार सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुच कर सॉड़ को भगा कर इलाज के लिए ले जाते तब तक मौत हो चुकी थी साड़ हमले लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है सुबह मृतक के लड़के प्रहलाद ने कोतवाली पहुच कर तहरीर देकर और पीएम कराने की मॉग की उधर मनीराम के मौत की खबर आग की तरह फैल गयी और सुनते ही मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने जमकर हगामा किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गौशाला भेजवाने की मॉग करते हुए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अगर क्षेत्र के छुट्टा सॉड़ों को शीघ्र गौशाला नही भेजा गया तो हम लोग नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन किया जायेगा इस अवसर पर राम कैलाश,शिव कुमार,मालिकराम,दिनेश कुमार ,अमर सिंह,महादेव,रामू, रामचरन,तिलक राम,राम गोपाल,व हरिश्चन्द सहित लोग मौजूद रहे 
     उधर सूचना पाते ही हल्का लेखपाल राजकुमार दूबे मौके पर पहुच कर जॉच पड़ताल कर सूचना तहसील प्रशासन पहुचाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे