Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद:आपसी सौहार्द व शान्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ दसवीं मुहर्रम का जलूस।


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत   शुजागंज में दसवीं मुहर्रम का जलूस आपसी सौहार्द व शान्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ।यह जुलूस ग्राम सभा नई सराय हलीम नगर हयात नगर मानपुर बिचाला ऐथर होते हुए शुजागंज बाजार में समाप्त हुआ जहां पर या हुसैन या हुसैन की पायकों की आवाज़े सुनायी दे रही थी दसवीं के इस जुलूस में लगभग दो से तीन हज़ार लोगों की भीड़ एकत्र थी।जुलूस सम्पन्न करने में जे जे सिंह शुजागंज चौकी इञ्चर्ज अजेंद्र प्रताप सिंह व सुनील कुमार कांस्टेबल घनश्याम जी एस पाण्डेय आतिफ खान हलीम नगर लेखपाल राम वृक्ष मौर्य हयात नगर लेखपाल फकीरे प्रसाद नरसिंह नारायण प्रधान अंजुम खान अब्दुर्रहमान खान कोपेपुर प्रधान सिराज अहमद उर्फ़ बबलू व समस्त ग्राम प्रधान संवाददाता शैख़ अर्सलान अबूबकर खान मो आलम शाहिद खान निहाल खान अलोक कुमार मो आसिफ खालिद खान नदीम अख्तर एवं समस्त ग्रामीण मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे