अमरजीत सिंह
फैजाबाद :रूदौली तहसील क्षेत्र के सराय नासिर बालू घाट के शरहद को लेकर पैमाइश करने पहुची रूदौली तहसील की राजस्व टीम से नाराज कैथी ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पैमाइश का बहिष्कार करते हुए राजस्व टीम की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर की है ग्राम प्रधान राजेंद्र चौरसिया का आरोप है कि पैमाइश को लेकर मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज शुजागंज अजेंद्र प्रताप सिंह व् ग्रामीणों की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा नक्शा उपलब्ध होने का बहाना बनाकर पैमाइश करने में आनाकानी की जा रही थी।टीम में शामिल निलंबित लेखपाल राम हिमांचल तिवारी की मौजूदगी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होती रही
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान कैथी के द्वारा उपजिलाधिकारी रूदौली से ग्राम पंचायत कैथी के मजरे बरई गांव की सरहद में सरायनसिर बालू घाट के ठेकेदारों द्वारा अबैध रूप से बालू का खदान कराये जाने की शिकायत की गई है।बरई के ग्रामीण शिव बहादुर सिंह,अशोक,शिवकुमार,राम गोपाल का कहना है कि अबैध तरीके से बालू खनन की वजह से किसानों की खेती लायक जमींन तालाबो में तब्दील हो गई है साथ ही खेती योग्य भूमि पर रास्ता बनाया जा रहा है 1अक्टूबर से बरई ग्राम पंचायत के जिस गाटा संख्या 1 ,2 ,5 ,6 पर बालू खनन का आदेश सरकार दारा ई-टेन्डरिग के व्यवस्था से जारी हुआ है वहाँ पर मौजूदा समय में पानी भरा हुआ है जिस पर खनन संभव नहीं है पैमाइश राजस्व टीम मे निलंबित लेखपाल राम हिमाचल तिवारी की मौजूदगी थी खनन निरीक्षक फ़ैजाबाद आशीष द्रिवेदी ने बताया कि किसानों के नंबर पर खनन का आदेश नहीं है। सराय नासिर व् बरई में खनन के लिए ई टेंडरिग हुई है निश्चित स्थान पर खनन का आदेश दिया गया है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ