Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा :हिन्दू युवा वाहिनी ने आंगनवाड़ी प्रांगण में किया वृक्षारोपण



प्रदीप कुमार गुप्ता 
मसकनवा / गोंडा : हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा पूरे जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बृक्षारोपण व गहन निरीक्षण का कार्य किया गया। इसी क्रम में छपिया ब्लॉक में मीडिया प्रभारी व महामंत्री रामजी श्रीवास्तव व ब्लॉक उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद ने सुरवार खुर्द, अगया माफी, नेवादा, छपिया,नरैचा, में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आगनबाड़ी की क्षेत्रीय सुपरवाइजर प्रभावती तिवारी, कार्यकत्री व सहायिका सहित आंगनवाड़ी प्रांगण में नीम का पेड़ लगाया। एक तरफ वीरपुर न्याय पंचायत प्रभारी आशीष कौशल व रामशंकर ने रानीजोत व अगल बगल के 5 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बृक्षारोपड कर जायजा लिया जहां पर पुष्टाहार बाँटने की स्तिथि संतोष जनक रही।

हर महीने की 5 तारीख को गर्भवती, धात्री व बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार में अगयमाफी केंद्र को छोड़ कर बाकी सब पर  पुष्टाहार बांटा जा रहा था। अगयमाफी केंद्र पर सिर्फ सहायिका मिलीं उन्होंने बताया कि कार्यकत्री नहीं आयी हैं और पुष्टाहार जब वो आती हैं तभी बंटता है। इस केंद्र पर सहायिका व आशा के अतिरिक्त कोई बच्चे गर्भवती, व धात्री महिला न मिलीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे