अखिलेश्वर तिवारी/राम पाल यादव
बलरामपुर । विकास खण्ड गैसडी के अन्तर्गत सर्व यू0 पी0 ग्रामीण बैंक शाखा भोजपुर संतरी मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैंक व किसान के बीच मधुर संबन्ध व बेहतर लेन देन बनाने के लिए गोष्ठी का आयोजन कर किसान को जागरूक किया गया । शाखा प्रबन्धक शशीकान्त रंजन ने एक गोष्ठी का आयोजन कर उपस्थिति लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , ट्रेक्टर लोन , होम लोन , कार लोन , के0 सी0 सी 0 सहित अन्य योजनाओं के बारे मे बिस्तृत जानकारी दी । किसानों के खेती सुधार के लिए के0 सी0 सी0 व बेरोजगार लोगो को रोजगार परक बनाने के लिए प्राथमिकता देने की बात कही । इस मौके पर मदरहवा , कुड़वा , भोजपुर संतरी , झौव्वा , बेलहसा , सुस्ता , कन्हईडीह , जमुवरिया , बेनीनगर , बखरकोटवा गांव के किसान व बेरोजगार मो0 अनीश , आस मो0 , सनील कुमार , शिवकुमार , गोर्वधन यादव , सोहरता देवी , सीताराम , डा0 बृजेन्द्र बहादुर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ