Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:कड़े सुरक्षा प्रबन्धकों के बीच सम्पन्न होगी टीईटी परीक्षा


डीएम ने सभी 11 परीक्षा केन्द्रों पर मजिस्ट्रेटों की लगाई ड्यूटी 
गोण्डा। आगामी 15 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही टीईटी परीक्षा का पूरी सुचिता के साथ सम्पन्न कराया जाय तथा इसके लिए मानक अनुसार सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिए जायें।यह निर्देश डीएम जेबी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा की तैयारी बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु कुल 12259 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल ग्यारह परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा को पूरी सुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर ग्यारह ग्यारह मजिस्ट्रेटों/पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने यह भी बतया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा उच्च प्राथमिक स्तर की ढाई बजे से सांय पांच बजे तक होगी। जिलाधिकारी ने डीआईओएस तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि स्वयं परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित करा लें तथा प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था, सुवधिा हेतु यातायात व्यवस्था, केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, बिजली, साफ-सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि प्रश्नपत्रों को खोलते समय व उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करते समय अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराई जाय। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय से एक घन्टा पूर्व ही केन्द्र पर प्रवेश दिया जाय तथा सघन तलाशी ली जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ किसी भी परीक्षार्थी को कतई प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, डीआईओएस राम खेलवान वर्मा, एडी बेसिक एमपी सिंह, बीएसए संतोष देव पाण्डेय, डीडी एग्रीकल्चर, जिला कृषि अधिकारी, डीसीओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे