डॉ ओपी भारती
वजीरगंज /गोण्डा:- न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के विरहमतपुर निवासी एहसान उल्ला की प्रार्थना पत्र पर गैर जनपद के तीन निवासियों के विरूद्व धोखाधड़ी करके रूपया हड़पने के अभियोग में गुरवार को मामला दर्ज किया है ।
एहसान उल्ला द्वारा न्यायालय सिविल जज ( सी ०डी ) को दिए प्रार्थना पत्र में जहीर अशरफ निवासी बरहुंवा बाराबंकी , मोहम्मद मुत्तासिफ व इमरान खान निवासी गण कस्बा रूदौली जिला फैजाबाद के विरूद्ध आरोप लगाया था , कि उक्त लोगों ने मेरे लड़के आरिफ अली को सेल्स मैंन की नौकरी व 30 हजार रूपये मासिक वेतन का वादा करके 13 जून 016 को सऊदी अरब भेज दिया । इसके एवज में उन लोगों ने 1 लाख 70 हजार रूपए मुझसे गवाहों के सामने लिए । वादे के विरुद्ध मेरे लड़के को वहां पीओपी का काम और 8 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाने लगा । मेरी शिकायत पर विपक्षीगण ने 27 दिसम्बर 016 को नोटरी बयान हल्फी द्वारा ये वादा किया , कि हम लोग 1 माह के अंदर तूम्हारे लड़के का टांसफर अलग करा देंगें । जिसका अनुपालन उन्होनें नहीं किया ।
न्यायालय द्वारा दिए प्रार्थाना पत्र पर हुए आदेश के क्रम में पुलिस ने समुचित धाराओं में केस दर्ज किया है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ